राजनांदगांव

कैडेटों ने सीखी फायरिंग की बारीकियां
03-Mar-2021 7:13 PM
 कैडेटों ने सीखी फायरिंग की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। 38वीं छग बटालियन एनसीसी राजनांदगांव द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री, केंद्रीय विद्यालय पेंड्री परिसर में किया जा रहा है।

 शिविर एक मार्च से प्रारंभ है। इस शिविर का आज अंतिम दिवस है। प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर के कुल 150 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में शामिल कैडेट समेत अधिकारी-कर्मचारियों का कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैडेटों को शिविर में ड्रील, मैपरीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, मिल्ड क्राफ्ट,बैटल क्रॉफ्ट एवं फायरिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर सेनानी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके अग्रवाल ने ओपनिंग एड्रेस में शिविर से संबंधित उद्देश्यों से अवगत कराया। जिसमें कैडेट आर्मी शिविर की तरह घर से दूर रहकर कठिन परिस्थितियों में शिविर के दौरान अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित कर सके। एनसीसी कैडेटों द्वारा शिविर में शारीरिक चुस्ती व फिट रहने के लिए मुख्य रूप से नियमित आर्मी ड्रील का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जा रहा है। हथियार प्रशिक्षण गतिविधियों में 22 रायफल का खोलना-जोडऩा एवं हिस्से पुर्जे की जानकारी बताई गयी तथा विस्तार से फायरिंग तरीकों को मस्केटरी द्वारा समझाया गया। इसके पश्चात बालिका एनसीसी कैडेटों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव के फायरिंग रेंज राजनांदगांव में 22 रायफल से फायरिंग कराई गई। साथ ही फायरिंग के दौरान एक गोली एक दुश्मन के लक्ष्य को निर्धरित कर फायरिंग की बारीकियों को समझाया गया। शिविर प्रशिक्षण के दौरान मेजर किरण लता दामले एनसीसी अधिकारी, हिरेन्द्र ठाकुर, रेणु त्रिपाठी एवं सुबेदार मेजर मुक्तियार 38वीं छग बटालियन के स्टाफ की उपस्थिति में फायरिंग प्रशिक्षण का संचालन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news