बलरामपुर

त्रुटि सुधार कर वरिष्ठ कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए नहीं तो होगा उग्र आंदोलन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
02-Mar-2021 5:50 PM
 त्रुटि सुधार कर वरिष्ठ कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा  जाए नहीं तो होगा उग्र आंदोलन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,2 मार्च।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बलरामपुर रामानुजगंज इकाई द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन देकर जानकारी दी गई कि तत्कालीन सीएमएचओ एवं विभाग द्वारा विभागीय उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए प्रशिक्षण हेतु किसी भी ब्लॉक मुख्यालय में जानकारी दिए बिना एक ही ब्लॉक के लोगों का नाम सेलेक्ट कर भेज दिया गया है। 

संचालनालय में नेत्र सहायक की ट्रेनिंग के लिए एक ही ब्लॉक से दो कनिष्ठ लोगों का नाम सेलेक्ट कर भेज दिया गया है जबकि इस संबंध में किसी भी ब्लॉक के संबंधित विभाग के लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है जिससे रायपुर संचालनालय द्वारा नेत्र सहायक के ट्रेनिंग के लिए भेजे गए नाम पर आपत्ति भी वापस की गई है। जिसमें बताया गया है कि वरिष्ठ कर्मचारियों का नाम सूची में रखने के लिए विभागीय परिपालन नहीं किया गया है वहीं दूसरी ओर अब मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक में इस पत्र के परिपालन पर एक पत्र जारी कर बताया कि वरिष्ठ नेत्र सहायक इस ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं।इसी प्रकार कुछ जूनियर एएनएम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता का भी नाम में वरिष्ठता का पालन किए बिना कनिष्ठ लोगों का नाम उच्च प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा भेजे जाने का आरोप संघ द्वारा लगाया गया है।

इसी प्रकार स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन एक्स-रे टेक्नीशियन सहित अलग-अलग कैडर के कर्मचारी भी संघ के माध्यम से वरिष्ठता का पालन किए बिना विभागीय ट्रेनिंग में जूनियर ओं के नाम को भेजे जाने का आरोप लगाए हैं। इस संबंध में संघ ने मांग कर कहा है कि यदि इस संबंध में विभाग द्वारा त्रुटि सुधार कर वरिष्ठ कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए नहीं तो उग्र आंदोलन कर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करने का मन संघ द्वारा बना लिया है। 

इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर बसंत सिंह ने जानकारी लेने पर बताया कि विभाग द्वारा 2020 21 के लिए जो जानकारी कर्मचारियों की भेजी गई है वह तत्कालीन सीएम एच ओ के कार्यकाल की जानकारी थी वर्तमान में विभाग द्वारा 2021 22 के लिए सभी ब्लॉक से जानकारी मंगाई गई है।नेत्र सहायक के संबंध में संचनालय द्वारा संशोधन कर कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है उसे भेजा जाएगा उसके लिए ब्लॉक से जानकारी मांगी गई है इसी प्रकार संघ की जो मांग है उसे देखते हुए क्या किया जा सकता है,विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बलरामपुर इकाई अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन सीएमएचओ के द्वारा कहीं भी किसी भी ब्लॉक में कोई जानकारी ना देकर 2021 22 के उच्च विभागीय प्रशिक्षण के लिए बलरामपुर जिले के सिर्फ रामानुजगंज ब्लॉक से ही दो कनिष्ठ नेत्र सहायक का नाम ले देकर भेजा गया है जो कि वर्तमान सी एमएसओ द्वारा नवंबर 2020 में 2021 के लिए पत्र पूरे ब्लॉक में जारी कर नाम मंगवाया गया और संचालनालय से जो पत्र आया था उसमें पूर्व दो नेत्र सहायकों को कनिष्ठा का क्रम के कारण अमान्य करने की सूचना है जिसे अब वरिष्ठता क्रम से नाम भेजा जाना है परंतु विभागीय कर्मचारियों का दबाव है कि सूची में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news