बलौदा बाजार

बालक वर्ग में बिलासपुर व बालिका वर्ग राजनांदगांव ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
02-Mar-2021 5:44 PM
बालक वर्ग में बिलासपुर व बालिका वर्ग  राजनांदगांव ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च।
बालक वर्ग में बिलासपुर नगर व बालिका वर्ग  राजनांदगांव ने कबडडी प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वी टीम को पछाड़ ट्राफी पर किया  कब्जा। जिले के चारों विधायक खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों को दी बधाई देते हुए पुरूस्कार प्रदान किया।

बलौदाबाजार के दशहरा मैदान मे तीन दिनों से चल रहे 20वें राज्यस्तरीय बालक-बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीन दिनों तक चले खेल में खिलाडिय़ों ने अपने कौशल का भरपूर उपयोग किया और एक दुसरे को एक एक पाइंट के लिए छकाते रहे। अंतिम दिवस के फायनल मे बालिका वर्ग में राजनांदगांव ने बेमेतरा को पटकनी दी तो बालक वर्ग मे बिलासपुर नगर ने राजनांदगांव को काफी अंतरो से पछाड़ते हुए कप पर कब्जा किया। अंतिम दिवस खिलाडिय़ों के लिए बडा़ ही खुशनुमा व गौरवन्तित करने वाला माहौल रहा जब जिले के चारों विधायक  शकुंतला साहू चंद्रदेव राय  शिवरतन शर्मा व प्रमोद शर्मा एक साथ मंच पर इक_ा हुए और खिलाडिय़ों का मनोबल बढाते हुए उनको पुरस्कृत किया।

चारो विधायकों ने आयोजकों की माँग पर एक एक मैट देने की घोषणा भी की। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका है जब चारों विधायक एक साथ एक मंच पर इक_ा हुए है। इससे साबित होता है खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए इसमे राजनीति नहीं होनी चाहिए। चंद्रदेव राय ने कहा 20वर्षो से लगातार यह खेल हो रहा है यह गौरव की बात है। शिवरतन शर्मा ने कहा यह ही खेल है जिसे एशियाड मे मौका मिला है। शकुंतला साहू ने कहा कि मैं भी पहले कबडडी खेलती थी और यह खेल बहुत अच्छा है हम सब मिलकर खेल और खिलाडिय़ों को आगे बढायेंगे। 

उन्होंने मैदान मे पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फायनल मुकाबला भी देखा। काफी देर रात्रि तक चले प्रतियोगिता में अंतिम में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति की ओर से छत्तीसगढ़ कबडडी संघ के उपाध्यक्ष धीरज बाजपेयी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news