बलरामपुर

चौपाल लगाकर बलरामपुर एसपी ने ग्रामीणों से की बात
02-Mar-2021 4:29 PM
चौपाल लगाकर बलरामपुर एसपी ने ग्रामीणों से की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 2 मार्च।
बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने रविवार को सामरी एवं कुसमी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे सामरी क्षेत्र के ग्राम अमटाही में पहुँचे और यहाँ से लगे झारखंड सीमा का निरीक्षण किया।इसके साथ ही अमटाही में लगी चलित थाना में भी पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्हें साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, से बचने के साथ कई कानूनी जानकारी दी गई। 

इसके बाद एसपी कुसमी पुलिस द्वारा ग्राम करकली में लगाई गई चलित थाना में पहुँचे। यहाँ ग्रमीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि  सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गाँव गाँव मे चलित थाना लगाया जा रहा हैं ताकि पुलिस गाँव में ही जाकर  छोटी मोटी समस्याओं को  सुलझा सके। पुलिस और जनता के बीच संबंध अच्छा रहेगा तो समस्या भी कम आएगी, इससे अपराधी भी जल्दी पकड़े जाएंगे। दोनों एक दूसरे को समझेंगे तो समस्या का समाधान होगा। एसपी ने कहा कि आज मैं क्षेत्र के अलग-अलग जगह में घूम कर आ रहा हूँ, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रहा है या नही आप सब के बीच आकर यह पता चल पाता हैं। आपका भाई एवं रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से संबंध अच्छे होने चाहिए। जमीन की लड़ाई नहीं होती वास्तव में यह अहंकार की लड़ाई में बदल जाती है। इससे बचते हुए अपने पड़ोस में रहने वाले लोगो से अच्छे सम्बन्ध बनानी चाहिए क्योंकि बुरे वक्त में सबसे पहले यही लोग साथ देते हैं।

एसपी ने पाक्सो एक्ट के तहत  होने वाले कार्यवाही के सम्बंध में बताते हुए कहा कि नाबालिकों के साथ होने वाले यौन उत्पीडऩ के मामलों में कठोर कार्रवाई का कानून बना हुआ है। इस जिले में इस तरह के मामले अधिक आ रहे हैं। आपस में समझदारी लाकर इस प्रकार के अपराध में कमी लाई जा सकती हैं। 

उन्होंने साइबर अपराध एवं एटीएम फ्रॉड से बचाने हेतु जागरूकता लाते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता डिटेल एवं एटीएम पिन आदि न बताए। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक बताया और पुलिस को बड़े-बड़े गाँव के साथ छोटे गाँव में जाकर लोगों की समस्याओं को करीब से जानकर सुलझाने को कहा, उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि यदि आपके समस्याओं का समाधान नही हो पाता है तो मेरे नंबर पर फोन करे या वाट्सब में मेसेज भी भेजे जिस पर तत्काल पहल की जाएगी। उन्होंने कुसमी पुलिस को आगामी समय में क्षेत्र में क्रिकेट एवं फुटबॉल मैच का आयोजन करवा कर खेल प्रतिभावों को उभरने का मौका देने की बात कही गई। साथ ही खेल किट प्रदान करने को कहा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने एसपी के समक्ष पेयजल सहित अन्य समस्याओं को भी रखा जिस पर एसपी ने पहल करने की बात कही।

इस दौरान भाजपा युवा नेता अशोक सोनी, कांग्रेस नेता फरीद खान सरपंच देवकी बाई आदि ने एसपी के गाँव पहुँचने पर आभार जताया। इस दौरान थाना प्रभारी कुसमी कोमल तिग्गा, एएसआई अर्जुन यादव, अमरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। वहीं सामरी थाना क्षेत्र के अमटाही में थाना प्रभारी सामरी रूपेश एक्का, अमटाही सरपंच लरंगसाय उपसरपंच विकाश गुप्ता, सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news