नारायणपुर

सांसद ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
28-Feb-2021 8:11 PM
  सांसद ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 28 फरवरी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 के अवसर पर अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की बीते वर्षों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन लोकसभा सांसद दीपक बैज ने किया।

 उनके साथ राज्य सभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी, सहित कमिश्नर बस्तर संभाग जी.आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री सुंदरराजन पी., कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सांसद श्री बैज ने काफी देर तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस मौके पर सहायक संचालक राहुल सिंह ने प्रदर्शित छायाचित्रों के बारे में जानकारी दी। सांसद श्री बैज ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 की सुंदर तस्वीरों को भी आगामी प्रदर्शनियों में समाहित करने की बात कही। अतिथियों का स्वागत जनमन पत्रिका, शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। 

सांसद दीपक बैज ने अवलोकन करने के बाद कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रदर्शनी में जनमन पत्रिका एवं शासन की योजनाओं पर आधारित प्रचार-सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है, यह सराहनीय है। क्षेत्र के ग्रामीण शासन की कई योजनाओं और प्रदेश के बारे में जान सकेंगे। सहायक संचालक श्री राहुल सिंह ने बताया कि जनमन पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अवसरों पर भी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदाय की गयी प्रचार सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया जाता रहा है। सांसद श्री बैज ने विभिन्न विभागों कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, शिक्षा, वन, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news