बीजापुर

सडक़ की गुणवत्ता को लेकर एसडीएम से शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
28-Feb-2021 8:07 PM
 सडक़ की गुणवत्ता को लेकर एसडीएम से शिकायत, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बीजापुर, 28 फरवरी। सडक़ की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन सौंपा कर कार्रवाई की मांग की है। बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

फरसेगढ़ क्षेत्र से बीते दिनों यहां कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर देवेश धु्रव को आवेदन देकर सडक़ निर्माण कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन पर सुनवाई नहीं होने पर धरना- रैली की चेतावनी दी है। इधर डिप्टी कलेक्टर देवेश धु्रव ने ग्रामीणों की मांग पर जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

फरसेगढ़ क्षेत्रवासियों ने सोमनपल्ली- फरसेगढ़ तक बन रही 5 किमी की सडक़ के गुणवत्ताहीन होने का आरोप लगाते हुए सुधार को लेकर आवेदन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि प्रगतिरत सडक़ निर्माण कार्य मे मिट्टी-मोरूम नही डाला जा रहा है, रोलिंग नही कराया जा रहा है, बिना रोलिंग और धूल की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम  देवेश धु्रव ने बताया कि सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीनता को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया है। इस पर जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे। ग्रामीणों की मुख्य मांग स्थानीय कांट्रैक्टर्स को भी काम देने की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news