धमतरी

सोंढुर जलाशय का नामकरण माधव सिंह धु्रव करने की मांग
28-Feb-2021 5:12 PM
सोंढुर जलाशय का नामकरण माधव सिंह धु्रव करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,  28 फरवरी।
मुख्यमंत्री से आदिवासी धु्रवगोंड़ समाज ने सोंढुर जलाशय का नामकरण स्व.माधव सिंह धु्रव के नाम से करने की मांग की है।    
समाज का कहना है कि स्व.माधव सिंह धु्रव एक महान समाज सेवी थे। उन्हें समाज का आधार स्तम्भ माना जाता था। वे सिहावा नगरी विधानसभा क्षेत्र के जननायक के रुप में अनेक जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दिया था। नगरी को तहसील दर्जा दिलाकर काफी प्रशंसा बटोरी थी।सोंढुर जलाशय के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान है।आज भी लोग उनकी यादों को अपने अंत:करण में बसाकर रखा है। 

स्वर्गीय माधव सिंह धु्रव के निवास स्थान सिरसिदा में मुख्यमंत्री ने उनके परिवार जन से सौजन्य मुलाकात कर श्री धु्रव के साथ बिताए पल को याद किया तथा स्व. धु्रव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। तथा शोक सतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को आदिवासी धु्रव गोंड समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष  छेद प्रसाद कौशिल ने सोंढुर जलाशय का नामकरण स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के नाम से करने हेतु मांग पत्र समर्पित करते हुए कहा कि माधव सिंह ध्रुव एक शांत मिजाज के कद्दावर नेता थे उनमें पद का जरा भी गुरुर नहीं था। ऐसे महान हस्ती के नाम से शुरू जलाशय के नामकरण की मा़ंग एक जायज मांग है। इस पर मुख्यमंत्री ने सरल भाव से सहमति व आश्वासन देते हुए कहा़ कि स्व.धु्रव के नाम से सोंढुर जलाशय का नामकरण शीघ्र किया जायेगा।
इस अवसर पर नरेश छेदैहा,भांवत ध्रुव, सुरेश ध्रुव, हुलास सूर्याकर, महेंद्र कुमार नेताम, नरसिंह मरकाम और पुरन नेताम उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी सुरेंद्रराज ध्रुव ने दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news