रायगढ़

रायगढ़ में 379 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
28-Feb-2021 4:39 PM
रायगढ़ में 379 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी।
रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में शनिवार को 70 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। अवसर था मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने ऑनलाईन शिरकत कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सभापति जयंत ठेठवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने पहुंचकर नव विवाहित जोड़ों को अपना शुभाशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने सभी नवविवाहित दम्पत्ति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनव पहल से आज पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि योजना के अंतर्गत इस दौरान प्रदान की जाने वाली राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। जिससे नवदम्पत्तियों को उपहार स्वरूप अधिक सामग्री दिया जा सकेगा। उन्होंने नवदम्पत्तियों के बीच जाकर उन्हें सुखद वैवाहिक जीवन के लिये अपना आशीर्वाद भी दिया।

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम फिजूल खर्ची को रोकने तथा गरिमामय समारोह में विवाह संस्कार संपन्न करने का अवसर होता है। लम्बे समय से कोविड के कारण यह आयोजन नहीं हो पा रहे थे।
लेकिन आज यहां मिनी स्टेडियम रायगढ़ में 70 जोड़े सहित पूरे जिले में 379 जोड़े परिणय सूत्र में बंध रहे है। सभी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें देते हुये उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण योजनायें चलाई जा रही है। 

अतरू सभी नवदम्पत्तियों से अपेक्षा है कि इन योजनाओं का उद्देश्य समझकर आने वाले समय में अपने साथी तथा बच्चों के पोषण के प्रति सचेत रहेंगे। इस मौके पर सभी नवदम्पत्तियों को एक हजार रुपये की उपहार राशि तथा 19 हजार रुपये के घर गृहस्थी की सामग्री बर्तन, कपड़े, आलमीरा, पंखा, घड़ी इत्यादि दिये गए।  

उल्लेखनीय है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया था। रायगढ़ में जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभाग मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी टीके जाटवर, एसडीएम रायगढ़  युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news