कोण्डागांव

कोण्डागांव में 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सांसद-विधायक ने दिया आशीर्वाद
27-Feb-2021 9:01 PM
कोण्डागांव में 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सांसद-विधायक ने दिया आशीर्वाद

  सीएम भी वीसी से हुए शामिल, दी शुभकामनाएं  

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 फरवरी। कोण्डागांव के उमरगांव में 247 जोड़ो का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, जनपद अध्यक्ष माकड़ी मोतीबाई नेताम व जनपद अध्यक्ष कोण्डागांव शिवलाल मण्डावी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।

इस दौरान सांसद नेताम ने नवविवाहित जोड़ों को नव जीवन में प्रवेश के साथ नयी जिम्मेदारियों के साथ जीवन में एक दूसरे का साथ सदा बने रहने की शुभकामनायें दी। वहीं विधायक मरकाम ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जनता में फैली दहेज कुरीतियों से बचाते हुए समाज के गरीब तबके की कन्याओं का सम्मानपूर्वक विवाह करना है। इसके साथ कन्या को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए तक की घरेलू समान, आवश्यकता की वस्तुएं व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। जिससे कन्याओं को आगामी विवाहिक जीवन के सफल संचालन में सहायता मिलती है। कोरोनाकाल के दौरान विगत वर्ष में सामुहिक विवाह संपंन नहीं हो पाया था परंतु कोरोना की रफ्तार कम होते ही कोरोना सावधानियों के साथ ये आयोजन पुन: राज्य शासन के निर्देशन में प्रारंभ हुए है इससे गरीब वर्ग की कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा।

इस आयोजन में नवविवाहित जोड़ो को प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, टोर्च, आवश्यक बर्तन, चादर-कंबल, मंगलसूत्र, चांदी की बिछीया, चांदी की अंगुठी, वैवाहिक परिधान, सिंगार सामग्री, घड़ी, प्रत्येक कन्या को डेढ़ हजार रूपयें का चेक के माध्यम से परिवहन व उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

लखेश्वरी को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह में आये जोड़ों से बातें की। जिसमें उन्होंने माकड़ी से आयी लखेश्वरी बघेल को आगामी नव जीवन की शुभकामनाएं दी एवं लखेश्वरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के द्वारा विषम परिस्थितियों में भी उनका विवाह संपंन कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, कलेक्टर व समस्त जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों के संग बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र राठौर, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम सहित विनोद सोरी, बृजलाल सोरी, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम व एसडीएम बी आर धु्रव, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी वरून नागेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news