दन्तेवाड़ा

101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
27-Feb-2021 8:55 PM
 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

दन्तेवाड़ा, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मेंढका डोबरा में करवाया गया। इस अवसर पर राज्य औषधी पादप बोर्ड उपाध्यक्ष  छबिन्द्र कर्मा, अवधेश गौतम, सुलोचना कर्मा, पायल गुप्ता, सुनिता भास्कर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक सोनी, अश्विनी देवांगन, अबिनाश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुये 101 जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग नें जिसमें प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपये खर्च किए। जिसमें गद्दा, दो तकिया, दो चादर, दो प्लास्टीक कुसीर्, डिनर सेट, 4जी मोबाई, हाथ घड़ी, काली मोती की माला, चादी की बिछीया, पायल, सिगांर सेट, प्रेशर कुकर 5 लीटर, स्टील ड्रम, स्टील परात, चूता-चपल, टीन की पेटी, वैवहीक साड़ी, दोती कुड़ता, साफा एवं गाठजोड़, चुनरी शामिल है, प्रत्येक जोड़े को एक हजार नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news