जशपुर

कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद भी लापरवाही,
27-Feb-2021 8:22 PM
कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद भी लापरवाही,

  स्कूलों में सामाजिक दूरी की धज्जियां, मास्क नहीं लगा रहे, सैनिटाइजर की बोतल खाली   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

पत्थलगांव, 27 फरवरी। स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। बच्चों को बैठाने में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि करीब 11 माह से बंद सरकारी और निजी स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने और ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया। स्कूलों को खोलने से पूर्व कोरोना संक्रमण रोकने के लिये संचालनालय की ओर से सतर्कता बरतने के लिये विस्तृत निर्देश दिये गये। इसके अनुसार जिन स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया, उन्हें पूरी तरह सैनेटाइज किया जाये। बच्चों व शिक्षकों को सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण हों तो प्रवेश से रोका जाये। प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंस के साथ की जाये और वे एक दूसरे के सम्पर्क में ना आयें, इसका ध्यान रखा जाये। जिन स्कूलों में कमरों की संख्या कम और दर्ज संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में कक्षायें लगाई जाए।जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह निर्देश सभी मिडिल व हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्यों को जारी किया गया था। पर देखा जा रहा है कि बहुत कम स्कूलों में इन नियमों का पालन हो रहा है।

 पत्थलगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता कोरोना से बचने उपाय के दिशा निर्देशों का किस तरह पालन किया जा रहा है,  देखने पहुंचे तो, वहां की प्राचार्य एस. मिंज ही खुद बिना मास्क लगाए स्कूल में खड़ी मिली। हमने उनसे कोरोना महामारी के बचाव के लिए बरती जा रही सावधानी और शासन से मिले दिशा निर्देशों का किस तरह पालन किया जा रहा है, उसे दिखाने कहा तो पहले तो वे खुद अपने केबिन में जाकर मास्क लगाकर आई। ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने देखा कि किसी भी क्लास में छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी का पालन कर नहीं बिठाया गया है। सब एक दूसरे के पास-पास ही बैठे मिले, वही स्कूल का हर दूसरा छात्र बिना मास्क पहने हुए था।

संवाददाता के पहुंचने पर छात्र छात्राओं से मास्क लगाने प्राचार्य ने कहा। साथ ही सामाजिक दूरी से न बिठाने की बात कहने पर प्राचार्य एस मिंज ने कहा कि हमारे पास व्यवस्था नहीं है। जगह की बहुत कमी है। अगर हम सामाजिक दूरी का पालन करेंगे तो पूरा मैदान भी कम पडऩे की बात कही, साथ ही स्कूल में स्टाफ की कमी की बात बताई।

वहीं स्कूल में रखे सेनेटाईजर के डब्बे तो रखे दिखे पर वो पूरी तरह खाली थे। हमारे कहने पर प्राचार्य ने कर्मचारी से सेेनटाइजर भरने कहा, जो हमारे सामने ही भरी जाने लगी। स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के बारे में पूछने पर बताया कि मशीन को लाया गया पर जब उससे टेम्प्रेचर मापने कहा गया तो वो चालू ही नहीं हो पाया। हमारे सामने ही बार-बार उस मशीन को चालू करने की कोशिश करते रहे पर चालू नहीं हो पाया।

इस संबंध में बीईओ डीआर भगत ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को बताया कि सभी स्कूलों में स्पष्ट दिशा निर्देश शासन द्वारा जारी की गई है कि थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी का पालन, मास्क लगाइए। सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है या हमारे संज्ञान में आती हैै तो हम उच्च अधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रेषित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news