बिलासपुर

अवैध परिवहन, एक लाख की सागौन चिरान के साथ एक बंदी, एक फरार
27-Feb-2021 5:32 PM
अवैध परिवहन, एक लाख की सागौन चिरान के साथ एक बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ),  27 फरवरी।
बीती रात लगभग 10 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास घेराबंदी कर एक वाहन को सागौन चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। 

घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोडक़र भाग रहे थे उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया परंतु उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल 30 वर्ष करहीकछार थाना कोटा को सागौन चिराग 27 नग के साथ पकड़ा गया। उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 एवं छ.ग. वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

इस कार्रवाई में  विजय कुमार साहू, परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना मो. शमीम, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना  पंकज साहू, परिसर रक्षक बेलगहना मूलेश जोशी, वनरक्षक  अजय श्रीवास,  शक्ति यादव एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे। 
डीएफओ बिलासपुर वनमण्डल श्री कुमार निशांत ने बताया कि राज्य के वनमंत्री द्वारा वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर वनों की सुरक्षा के लिए सतत् कारगर उपाय एवं रात्रि गश्त किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news