धमतरी

काम्पलेक्स निर्माण में अनियमितता का सवाल पूछे जाने का स्वागत
27-Feb-2021 4:58 PM
काम्पलेक्स निर्माण में अनियमितता  का सवाल पूछे जाने का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 फरवरी।
नगर निगम द्वारा शहर के बालक चौक में बनाए जा रहे शापिंग कांप्लेक्स के मामले को धमतरी विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू द्वारा विधानसभा में उठाए जाने का कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा ने स्वागत किया है और आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे धमतरी के ऐसे मुखर विधायक जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा के तात्कालीन महापौर के भ्रष्टाचार को उजागर करने का साहस दिखाया है। 

उन्होंने विधायक के सवालों की भूरि भूरि प्रशंसा कर कहा है कि अब शहर विकास के लिए विधायक रंजना साहू  पूर्व महापौर के निवास जाकर इन सारे प्रश्नों के जवाब मांगना चाहिए , क्योंकि  विधायक के द्वारा विधानसभा में उठाए हुए ये सारी अनियमितता व भ्रष्टाचार का मुद्दा भाजपा शासित पूर्व महापौर के कार्यकाल  की है , जिसका प्रमाण नगर पालिक निगम धमतरी में मौजूद है ।

युवा कांग्रेस नेता गीतराम सिन्हा, अम्बर चंद्राकर,निर्मल साहू, तरूण रॉय, डिकेश देवांगन ने मांग किया कि निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भ्रष्टाचार व अनियमितता के लिए पूर्व महापौर को धमतरी की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए  कि कितनी कमीशन खोरी के तहत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की नींव ही कमजोर कर दी गई जिसका भयंकर दुष्परिणाम व्यापारी वर्ग व निगम को पडऩे वाला है। साथ ही उस समय व्यापारियों के साथ हुए एग्रीमेंट का भी पालन क्यों नहीं हो रहा है,क्यों ठेकेदार को पैसा वापस किया गया इन सारी बातों का जवाब पूर्व महापौर को देना चाहिए,ताकि भविष्य में  विधायिका को रायपुर जाकर सदन में यह मुद्दा रखने की जरूरत ना पड़े।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवांगन ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह विधायक रंजना साहू ने विधानसभा में शहर हित की बात कही है वैसे ही इस मामले में कांग्रेस द्वारा आगामी समय में पूर्व महापौर को मांगे जाने वाले जवाब के लिए भी साथ देने का आव्हान किया है।
 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news