धमतरी

श्यामाचरण शुक्ल को किया याद
27-Feb-2021 4:51 PM
 श्यामाचरण शुक्ल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 फरवरी। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय रायपुर रोड बठेना चौक में श्रद्धांजलि सभा  के रूप में मनाते हुए पंडित शुक्ल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सम्मान पूर्वक भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठियों परिचर्चा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पं. श्यामाचरण शुक्ल जी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण एवं  पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात  पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने पं. शुक्ल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी कांग्रेस के वरिष्ठ  एवं कद्दावर नेता रहे हैं वे एक अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे और तीन बार अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे। सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी पंडित शुक्ल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सजग और कर्मठ राजनेता के रूप में छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रकाश जैन ने काहा की पंडित शुक्ल जी विशेष रूप से सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ माटी के सपूत, सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं । देवांगन ने कहा कि पं श्यामाचरण शुक्ल जी को एक कर्मठ राजनेता के रूप में छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। पंडित शुक्ल तीन बार अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे , गंगरेल डेम के निर्माण में पंडित जी का विशेष योगदान रहा है, आज के दिन को प्रदेश में किसान दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। वही जिला महामंत्री विजय गोलछा ने अपने उद्धबोधन में कहा श्यामा भैय्या किसानों के मसीहा थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बांध एवं नहरों का निर्माण करवाया। पं. श्यामाचरण को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  

इस दौरान जिला वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम ए फहीम, जिला कांग्रेस महामंत्री सुधीर बल्लार, हरमिंदर छाबड़ा,जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, दयाराम साहू, गौरीशंकर पाण्डे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू,भागवत साहू ,डिकेश देवांगन, राजेन्द्र यादव, अम्बर चंद्राकर, तरुण रॉय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर 02 ईश्वर देवांगन, एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष शहर 01 आकाश गोलछा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news