राजनांदगांव

सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का उपयोग कराने लगी कर्मचारियों की ड्यूटी
27-Feb-2021 4:39 PM
सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का उपयोग कराने लगी कर्मचारियों की ड्यूटी

लापरवाही पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
शहर में फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते कलेक्टर टीके वर्मा ने 24 फरवरी को आदेश जारी कर निगम सीमा क्षेत्र के वार्डों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराए जाने एवं मास्क का उपयोग कराने जिला स्तर के अधिकारियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने निगम के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा के साथ सामुदायिक संगठक, वार्ड प्रभारी एवं सेंटर सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगायी है।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए जिला स्तर के अधिकारियों को आबंटित वार्ड में स्थित राशन, किराना दुकान, एटीएम, बैंक, दूध पार्लर, फल-सब्जी दुकान एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराए जाने तथा मास्क का उपयोग करने समझाईश देने, सहयोग प्रदान करने वार्डवार ड्यूटी लगाई गयी है। जिसके तहत वार्ड नं. 01 से 6 में सफाई दरोगा सपन साहू, वार्ड नं. 7 से 12 में सफाई दरोगा वरूण सोनी, वार्ड नं. 13 से 17 में सफाई दरोगा भूषण मेश्राम, वार्ड नं. 18 से 26 में सफाई दरोगा रामशरण रगडे, वार्ड नं. 37 से 34 में स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, वार्ड नं. 35 से 43 में स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव एवं वार्ड नं. 44 से 51 में स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा की ड्यूटी लगाई गयी है और इनके सहयोगी के लिए सामुदायिक संगठक, वार्ड प्रभारी एवं सेंटर सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगायी है।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने संबंधित जिला स्तर के अधिकारियों को सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग करेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में अपने-अपने वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी आवश्यक फोटो एवं पालन प्रतिवेदन अपरान्ह 4 बजे तक अधोहस्ताक्षरकर्ता को मोबाइल के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news