राजनांदगांव

अस्थाई निवासरत 9 परिवारों को मिला पक्का मकान
27-Feb-2021 4:30 PM
अस्थाई निवासरत 9 परिवारों को मिला पक्का मकान

रोड चौड़ीकरण में आ रहा था मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर आवास बीएलसी अंतर्गत अस्थाई रूप से कच्चे मकान मेें निवासरत पट्टाधारी गरीब परिवार को मकान बनाकर पक्के मकान में रहने का सपना साकार होता है। इसी कड़ी में ईदगाह रोड प्रेमनगर में निवासरत 9 परिवार जिनका मकान रोड चौड़ीकरण में आ रहा था, उन्हेें पीछे रिक्त नजूल भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कर व्यवस्थापित किया गया।

नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि प्रेम नगर ईदगाह रोड के चौड़ीकरण कर रोड निर्माण हेतु 2006 में प्रक्रिया की गयी थी, किन्तु उक्त सडक़ के बीच 9 परिवारों के अस्थाई आवास थे। जिसके कारण चौड़ीकरण में परेशानी हो रही थी, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर आवास बीएलसी अंतर्गत पीछे के नजूल भूमि में आवास का निर्माण कर उन 9 परिवारों को व्यवस्थापन दिया गया।'

आयुक्त कौशिक ने बताया कि ईदगाह रोड में निवासरत सभी 9 परिवारों का नाम योजनांतर्गत शामिल कराकर उनके मूल पट्टे के माप के अनुरूप नजूल एवं अनुविभागीय अधिकारी से निर्देश प्राप्त कर उनके मूल स्थान से उसी माप अनुरूप आवास निर्माण हेतु जगह उपलब्ध कराई गई और ‘मोर जमीन मोर मकान’ बीएलसी अंतर्गत सभी परिवारों का आवास निर्माण करवाकर उन्हें अच्छे सर्वसुविधायुक्त सुंदर आवासों में उन्हें व्यवस्थापित कर सडक़ चौड़ीकरण के कार्य को गति प्रदान की गई, ताकि आवागमन के साधन को सुगमता पूर्वक उपयोग किया जा सके। नया आवास का सपना साकार होने पर सभी 9 परिवार प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किए। परिवारों के व्यवस्थापन उपरांत उनके द्वारा रोड में बनाए गए आवास को नगर निगम की टीम द्वारा तोड़ा गया।

इस अवसर पर आवास योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी सहित सीएलटीसी ललित मानकार, अंकुर मिश्रा, पटवारी मिलीन रेड्डी, किशुन गावरे, योगेश पद्माकर, अजय मेश्राम एंव निगम का अमला अपने दल-बल के साथ में शामिल था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news