जशपुर

पत्थलगांव शहर से लगी पुलिया की रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका
27-Feb-2021 4:15 PM
पत्थलगांव शहर से लगी पुलिया की रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27  फरवरी।
पत्थलगांव शहर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी में नंदन झरिया पुलिया के ऊपर की रेलिंग पूरी तरह टूटी हुई है। जिससे हादसे होने की आशंका हैं। 
लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इसे बनाने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं कर रहे हैं। जबकि यह सडक़ पूरी तरह आवागमन से व्यस्त रहता है। रात दिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों सहित बाइक से लेकर सायकिल चलाने वालों का आना-जाना बना रहता है। पुलिया के ऊपर की रेलिंग के टूटे होने के कारण कभी भी हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल-पुलियों के रखरखाव और रेलिंग को मजबूत बनाना चाहिए। रेलिंग के टूटे होने के कारण कभी भी गाड़ी या मोटरसाइकिल के गिरने की आशंका बनी हुई है। यहां कई बार हादसे भी हो चुके है। फिर भी विभाग के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई प्रमोद गुप्ता से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
समाजसेवी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि व्यस्ततम मार्ग होने के कारण नंदन झरिया पुलिया के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव होता है। पर पुलिया के ऊपर की रेलिंग काफी दिनों से टूटी हुई है। जिसे विभाग आज तक बना पाने में  रुचि नहीं ले रहा है। कभी भी हादसे होने की आशंका बनी हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news