दन्तेवाड़ा

जल जीवन मिशन की बनी कार्ययोजना, कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक
26-Feb-2021 8:47 PM
 जल जीवन मिशन की बनी कार्ययोजना, कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दन्तेवाड़ा, 26 फरवरी। पीएचई के जल जीवन एवं स्वच्छता मिशन को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने ली बैठक। बैठक में मिशन के उद्देश्य के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिले में रेन वॉटर हारवेस्टिंग करने योग्य स्कूल एवं आगंनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम, छात्रावास, एवं अन्य अन्य प्रशासनिक भवनों का सर्वे करा कर जल्द ही रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम बनवाने के निर्देश दिये। तकनीकी स्वीकृति भी राज्य ने जो मॉडल मापदण्ड निर्धारित की है उस पर ही दी जाएगी। जिले के लिए वांछित पेय जल योजनाओं की डीपीआर बनायी गई है, इनमें से अधिकांश कार्य स्वीकृत हो गये है। जिले में जल जीवन मिशन सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। जिससे तय समयसीमा में लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में नल स्थापित कर वर्ष 2024 तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा। 

बैठक में वनमण्डलाधिकारी संदीप बल्गा, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आशीष बेनर्जी, ईईपीएचई  जीपी नेताम, ईई जल संसाधन ठाकुर, सीएचएमओ वीरेन्द्र ठाकुर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, उपसंचालक कृषि आनंद नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी  राजेश कर्मा एवं सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग दानेश्वरी सम्भाकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news