सरगुजा

अवैध कोयला खनन वाले ठिकानों को पटवाया
26-Feb-2021 8:26 PM
 अवैध कोयला खनन वाले ठिकानों को पटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 फरवरी। अमेरा खुली खदान की उन गड्ढों में जेसीबी मशीन से मिट्टी एवं पंप से पानी भरा गया, जहां से अवैध कोयला उत्खनन कर कोयला तस्करी की जा रही थी। 
थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने बताया कि पुलिस महकमा के महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के मार्गदर्शन में लखनपुर पुलिस द्वारा गड्ढों को पाटने कार्य किया गया।
लगातार अवैध कोयला उत्खनन किये जाने शिकायत आ रही थी तथा कोयला तस्करों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी किया जाता रहा। इसी क्रम में पुलिस के मौजूदगी में गुमगरा कला, परसोडीकला कटकोना सहित आसपास के उन तमाम गड्ढों ं में जेसीबी मशीन चलवा कर पाट दिया गया तथा पंप के माध्यम से पानी भरवाया गया। 

अवैध कोयला परिवहन किये जाने वाले रास्तों को खोदकर अवरूद्ध किया गया। साथ ही आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर समझाइश दी गई कि उक्त क्षेत्र में किसी के भी आने जाने पर सख्त प्रतिबंध है कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से उक्त क्षेत्र में ना जाये।
 इससे पूर्व भी पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर लगातार अवैध कोयला परिवहन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए गए हैं तथा कुछ व्यक्तियों के उपर धारा 41(1-4) दंड प्रक्रिया संहिता 379 के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है, 60 टन कोयला जब्त किया जा चुका है। बाद इसके अवैध कोयला उत्खनन कर परिवहन किये जाने शिकायत आती रही जिसे देखते हुए उक्त कार्यवाही की गई है आगे भी पुलिस कार्रवाई जारी रहेगा।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news