रायगढ़

थल सेना भर्ती के लिए रायगढ़ पुलिस युवाओं को देगी फिजिकल ट्रेनिंग विशेष ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
26-Feb-2021 6:03 PM
थल सेना भर्ती के लिए रायगढ़ पुलिस  युवाओं को देगी फिजिकल ट्रेनिंग   विशेष ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

रायगढ़, 26 फरवरी। थल सेना में भर्ती के लिए रायगढ़ पुलिस ने पहल करते हुए युवाओं को विशेष ट्रेनर से शरारिक प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है।  पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर रतनलाल डांगी एवं रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह की पहल पर एक बार फिर पुलिस ग्राउंड में युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग कैम्प उर्दना पुलिस ग्राउंड में लगाया जाएगा। विदित हो कि आरक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें पुलिस अधिकारी व प्रशिक्षित जवानों के साथ शिक्षा विभाग पी.टी.आई. की टीम ने अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई थी। इसी क्रम में 03 से 12 मार्च तक जिला दुर्ग में थल सेना रैली प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए एसपी संतोष सिंह ने जिले से भर्ती रैली में शामिल होनें वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग कैम्प आयोजन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।

 उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होने वाले युवक पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ के नम्बर 94791-93299 तथा रक्षित निरीक्षक रायगढ़ के मोबाइल नम्बर 9479193208, 8770112728 में सम्पर्क कर सकते हैं। जिन्हें ट्रेनिंग सेशन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग कैम्प में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा गोला फेंक आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कैम्प में युवाओं को एसपी संतोष सिंह से अन्य परीक्षाओं के संबंध में भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news