रायगढ़

सर्वे सूची में नाम फिर भी दो साल से वंचित पीएम आवास के हितग्राही
26-Feb-2021 5:55 PM
सर्वे सूची में नाम फिर भी दो साल से वंचित पीएम आवास के हितग्राही

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी।
गरीबों को छत देने की मंशा से जहां केंद्र सरकार 2011 में सर्वे कराकर गरीबों के लिए करोडो रूपये की लागत से पीएम आवास योजना को अमलीजामा पहनाया, लेकिन इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबो को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही एक मामले को लेकर खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसनाझर के ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

इस पूरे मामले में खास बात यह है कि पीएम आवास को लेकर  ग्रामवासी गुरूवार की देर शाम तक बिना खाए पीए कलेक्टोरेट परिसर में ही बैठे रहे, लेकिन न तो उन्हें किसी अधिकारी से मिलने दिया गया और न ही किसी ने उन्हें तवज्जो दी। इससे मजबूरन ग्रामीणों ने शिकायत शाखा में ही अपनी शिकायत सौंप कर बैरंग वापस गांव लौट गए। 

ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि 2011 के सर्वे लिस्ट में गांव के तकरीबन 42 लोगो का नाम निकला है परंतु पिछले दो साल से ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उन्हें पीएम आवास में ग्राम पंचायत बसनाझर का टरगेट में नही होनें का हवाला देकर टालते आ रहे हैं। इस मामले में खास बात यह है कि हो सकता है कि ग्राम पंचायत के पीएम आवास के लिए शासन से आबंटन नहीं मिला हो परंतु इस मामले में सरपंच सचिव ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं।

बैरंग लौटे ग्रामवासी
ग्राम पंचायत बसनाझर के ग्रामीणों ने बताया कि उनको गेट में ही रोक दिया गया और उन्हें कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया। इसके कारण वह सुबह से लेकर शाम तक कलेक्टोरेट परिसर में ही भूखे-प्यासे बैठे रहे और अंत में मजबूरन अधीक्षक शाखा में ही ज्ञापन सौंप कर बैरंग गांव वापस चले गए।

क्या है पूरा मामला
इस मामले में विभागीय जानकारी की माने तो खरसिया ब्लाक में अब तक एक कच्चा कमरा पीएम आवास का लक्ष्य पहले पूरा किया जा रहा है जिसमें तकरीबन काम पूरा होने को है। इसके बाद खरसिया जनपद के दो कच्चा कमरा पीएम आवास निर्माण शुरू किया जाएगा। इसमें बताया जा रहा है कि वर्ष 2016-17 में 1752 का लक्ष्य मिला था जिसमें प्रति हितग्राही 1 लाख 20 हजार रूपये के हिसाब से 2 करोड़ 10 लाख 24 हजार रूपये का आबंटन आया था तथा 2017- 18 में 2591 के लक्ष्य में 3 करोड़ 9 लाख 20 हजार रूपये का आबंटन आया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि 2018-19 में 2306 का लक्ष्य एवं 2019-20 में 1329 का लक्ष्य एवं 2020-21में 954 पीएम आवास का लक्ष्य आया है।

दो कमरे का नहीं मिला आबंटन- सीईओ जनपद खरसिया
इस संबंध में जनपद पंचायत खरसिया के सीईओ एके सोन का कहना था कि ग्राम पंचायत बसनाझर के दो कच्चा कमरा पीएम आवास का आबंटन नही आया है। जब एक कच्चा कमरा पीएम आवास कम्पलीट हो जाएगा दो कच्चा कमरा का अबंटन आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news