रायगढ़

तीन गाडिय़ों पर कार्रवाई
26-Feb-2021 5:54 PM
तीन गाडिय़ों  पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 फरवरी।
रात को खनिज अधिकारी ने पूरी टीम के साथ घरघोड़ा-खरसिया का दौरा किया तो दो गाडिय़ां बिना रॉयल्टी पर्ची के जाते हुए मिला । उस पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर दी है । जिसमें सीजी 13 एएच 2969 और दूसरा गाड़ी सीजी 13्र॥ 2263 को जप्त कर लिया गया है और एक  गाड़ी  एनटीपीसी लारा के साइड में मिला है, जो ओवर लोड था। जिसमें उमेश भार्गव ने कार्यवाही  किया है। 

खनिज अधिकारी उपसंचालक बीके चंद्राकर का कहना है कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि खरसिया क्षेत्र के क्रेशर वाले बिना राल्यटी पर्ची के गाड़ी दौड़ा रहे हैं। तभी हमने आज एक टीम बनाकर उस क्षेत्र का दौरा किया तो हमको 2 गाडिय़ों को बिना  रायल्टी पर्ची के जिसे हमने जब्त कर आगे की जांच की जा रही है, एक गाड़ी  ओवरलोड में पकड़ा गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news