रायपुर

एम्स- सरोना स्टेशन के बीच सडक़-गेट, लोकार्पण
26-Feb-2021 5:20 PM
एम्स- सरोना स्टेशन के बीच सडक़-गेट, लोकार्पण

स्टेशन से अस्पताल तक पहुंचने में अब नहीं लगेगी अधिक देरी- सोनी

रायपुर, 26 फरवरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और सरोना स्टेशन के बीच सडक़ और एम्स के गेट नंबर छह का लोकार्पण रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने गुरुवार को किया। सडक़ और गेट के बन जाने से अब रोगियों और परिजनों को एम्स पहुंचने के लिए टाटीबंध से घूमकर तीन किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी लगभग 250 मीटर की दूरी तय कर वे एम्स पहुंच सकेंगे। उन्होंने ने ई-रिक्शा के माध्यम से रोगियों को राहत प्रदान करने और 1.5 करोड़ रुपये से स्टेशन का पुनरुद्धार करने की भी घोषणा की। स्टेशन का नाम एम्स-सरोना करने का प्रस्ताव भी है।

सांसद सोनी ने एम्स के गेट नंबर छह का लोकार्पण करने के बाद आयोजित संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक रोगियों को टाटीबंध से आने में अधिक दूरी, समय और खर्चा करना पड़ रहा था। अब लगभग 22 लोकल ट्रेन के माध्यम से रोगी और उनके परिजन सरोना स्टेशन पर उतरकर मात्र 250 मीटर की दूरी तय कर एम्स पहुंच सकेंगे। एम्स के गेट नंबर छह के बन जाने से भी सभी को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये की योजना है। इसके लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात कर ली है। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से स्टेशन से एम्स के बीच ई-रिक्शा चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया है जिससे रोगियों और उनके परिजनों को आने में दिक्कत न हो। उन्होंने राज्य सरकार को स्टेशन का नाम एम्स-सरोना स्टेशन करने के लिए भी प्रस्ताव दिया है जिससे बाहर के रोगियों को स्टेशन के बारे में जानकारी मिल सके। सांसद सोनी ने सडक़ और गेट के निर्माण के लिए एम्स, रायपुर निगम और रेलवे को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कोविड के उपचार में एम्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह निरंतर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन के संपर्क में हैं। शीघ्र ही एम्स को अत्याधुनिक तकनीक की और अधिक मशीनें मिल सकती हैं। एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने सांसद सोनी को गेट नंबर छह का निर्माण करने का सुझाव देने और इसे मूर्त रूप देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ओपीडी और आईपीडी के लिए प्रतिदिन औसतन 1500 रोगी एम्स पहुंचते हैं जिनमें बड़ी संख्या बाहर के रोगियों की होती है। स्टेशन से लिंक रोड खुल जाने के बाद अब इन रोगियों को कम खर्च और कम समय में एम्स पहुंचने में आसानी हो जाएगी। सभा को विधायक विकास उपाध्याय ने मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए इस सुविधा को रोगियों और उनके परिजनों के लिए लाभदायक बताया।

इस अवसर पर पार्षद सुनील चंद्राकर, राजेश सिंह ठाकुर, उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता, वित्त सलाहकार बी.के. अग्रवाल, डीन प्रो. एस.पी. धनेरिया, प्रो. प्रदीप कुमार पात्रा, अधिशासी अभियंता मनोज रस्तोगी सहित एम्स के चिकित्सक और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news