रायगढ़

बकाया वसूलने टीम गठित, नहीं पटाने पर काटी बिजली
26-Feb-2021 5:04 PM
बकाया वसूलने टीम गठित,  नहीं पटाने पर काटी बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 फरवरी ।
संभाग अंतर्गत विद्युत कनेक्शन की  जांच एवं राजस्व वसूली हेतु विद्युत  विच्छेदन कार्य के लिए समिति दल बनाकर  बिजली विभाग ने निर्धारित स्थानों का  निरीक्षण किया । जिसमें  पहले तो दल गुडेली ऑफिस में रुके उसके बाद सभी ने मीटिंग कर  इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और बकायादारों  का  बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया । 

सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुडेली-टिमरलगा और भीखमपुरा में इन दिनों बिजली विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही है । मिली जानकारी के अनुसार आज के दिन में ही 1648800 रुपए जमा हुआ है। गुडेली और टिमरलगा में क्रेशर उद्योग है इसीलिए यहां पर बहुत  बकाया हुआ है और बहुत सारे क्रेशर मालिक जमा कर दिए हैं । जब बिजली विभाग पूरी टीम के साथ आज गुडेली-टिमरलगा और भिखंपुरा में दबिश दी तो कई अवैध कनेक्शन लिए हुए थे उनको भी काटा गया है । जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे, उनका कनेक्शन को काट दिया गया है । 

कार्रवाई में तकरीबन 1648800 रुपए बकाया जमा हुआ है और 139 कंज्यूमर  4420900/- रुपए का   लाइन  डिस्कनेक्ट किया गया एवं 77 कंज्यूमर का पेमेंट 1648800/- रुपया जमा हुआ। वही इस कार्यवाही में रायगढ़ जिले के सहित सारंगढ़ गुडेली के बिजली अधिकारी पहुंचे हुए थे । 

बिजली अधिकारी सहायक यंत्री व्ही के  खांडेकर ने बताया कि आज बी एल वर्मा  के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गुडेली वितरण केन्द्र में बकाया राशि की वसूली हेतु टीम गठित हुई थी । जिसमें 137 कंज्यूमर में बकाया राशि 44 लाख था जिसमें से 77 कंज्यूमर द्वारा 16 लाख 48 हजार 800 रू आज जमा हुआ और आगे भी लाइन विच्छेदन कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news