राजनांदगांव

वार्डों में सामाजिक दूरी का पालन कराने अफसरों की लगी ड्यूटी
26-Feb-2021 4:29 PM
वार्डों में सामाजिक दूरी का पालन कराने अफसरों की लगी ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने वर्तमान में पुन: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते नगर निगम राजनंादगांव के सभी वार्डों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। संबंधित अधिकारी उन्हें आबंटित वार्डों में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक सभी वार्ड का निरीक्षण करेंगे। आबंटित वार्ड में स्थित राशन, किराना दुकान, एटीएम, बैंक, दुग्ध पार्लर, फल-सब्जी दुकान या सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा लोगों को नगरीय निकाय में अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से जागरूक कराने का कार्य करेंगे। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अपने वार्ड की गतिविधियों के संबंध में रिपोर्ट अधीक्षक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्र.10 में प्रस्तुत करेंगे।

राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड क्र. 1 में डीके नेताम, वार्ड क्र. 2 में आरएन गांगुली, 3 में आरके शर्मा, 4 में तेजराम साहू, 5 में विवेक शुक्ला, 6 में एमएल भलावी, 7 में ज्ञानेन्द्र कश्यप, 8 में पीपी खरे, 9 में जितेन्द्र राजपायली, 10 में हेमराव बावनथरे, 11 में चिराग अग्रवाल, 12 में जितेन्द्र निर्मलकर, 13 में एचआर सोम, 14 में भूपेन्द्र साहू, 15 में उमेश मिश्रा, 16 में ए एक्का, 17 में रेणु प्रकाश, 18 में सरोज सिंह कंवर, 19 में जीएस धु्रवे, 20 में आरके शर्मा, 21 में गीतांजलि गजभिये, 22 में आरआर खरे, 23 में टीकम सिंह ठाकुर, 24 में एसके झा, 25 में आरएमएस रघुवंशी, 26 में राजेश माल्वे, 27 में केके सोमावार, 28 में एलपी पैकरा, 29 में सौरभ भारद्वाज, 30 में सुनिल वर्मा, 31 में पीएस लोन्हारे, 32 में राजीव शुक्ला, 33 में अनिल कंवर, 34 में इन्द्रराज सिंह, 35 में एके शुक्ला, 36 में नवीन प्रताप सिंह तोमर, 37 में सूर्यभार सिंह ठाकुर, 38 में प्रियंका श्रीरंगे, 39 में अगमदास बंजारा, 40 में  दिग्विजय सिंह नेताम, 41 में कमलेश कुमार, 42 में केके पाल, 43 में बीएल ठाकुर, 44 में अनिल कुमार कुजूर, 45 में नितिन हिरवानी, 46 में हेमन्त सिन्हा, 47 में रामलाल साहू, 48 में बीआर बघेल, 49 में आरएल टेकाम, 50 में रामकुमार कश्यप तथा वार्ड क्र. 51 में गिरीश कुमार कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news