राजनांदगांव

क्षमता का विकास कर महिलाएं निभा सकती हंै अग्रणी भूमिका- मेयर
26-Feb-2021 4:25 PM
क्षमता का विकास कर महिलाएं निभा सकती हंै अग्रणी भूमिका- मेयर

राजनांदगांव, 26 फरवरी। कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था जन शिक्षण संस्थान द्वारा गत दिनों गुरू घासीदास भवन में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं विशिष्ट अतिथि राजा तिवारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि महिलाएं अपनी क्षमता का विकास कर समाज की उन्नति में अग्रणी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं की क्षमता के विकास में बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम का सभी महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए।
प्रभा बहन ने महिलाओं को मेडिटेशन का महत्व बताया एवं सभी को मेडिटेशन कराकर शांति की अनुभूति कराई। कार्यक्रम में ब्युटी पार्लर एक्सपर्ट वीणा साकुरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते महिलाओं को ब्युटी पार्लर के टिप्स दिए। तत्पश्चात सिलाई के एक्सपर्ट राजकुमारी ने फैशन डिजाईन के विभिन्न पहलुओं को बताया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक झालम सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया। 

कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अशफाक खान, भागवत तुभकार एवं अशरफ  खान एवं असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर जसवंत साहू, कम्प्यूटर आपरेटर ओकार कंवर व जिले के विभिन्न ब्लॉको के आई ट्रेनर उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news