राजनांदगांव

पुलिस ने नाबालिग की शादी रोकी
26-Feb-2021 4:21 PM
पुलिस ने नाबालिग की शादी  रोकी

राजनांदगांव, 26 फरवरी। कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम के निर्देशन में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से नाबालिग की सगाई एवं होने वाली शादी को रोका गया।
थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखंड छुईखदान के ग्राम जोम की नाबालिग लडक़ी उम्र 16 वर्ष 11 माह जिसकी शादी ग्राम देवपुरा थाना सालेवारा निवासी लडक़े के साथ 28 फरवरी को होने वाली थी। इसकी जानकारी मिलने पर नाबालिग एवं उनके परिजनों को थाना बुलवाया गया। थाना छुईखदान में नायब तहसीलदार छुईखदान नेहा विश्वकर्मा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सरस्वती बघेल एवं थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा समझाइश देकर 28 फरवरी को होने वाली सगाई एवं शादी को रुकवाया गया। नाबालिग का विवाह नहीं कराए जाने के लिए घर परिवार वालों की लिखित सहमति भी ली गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news