कोण्डागांव

संकुल स्तरीय वर्चुअल मेला व खिलौना प्रदर्शनी
25-Feb-2021 6:40 PM
संकुल स्तरीय वर्चुअल मेला व खिलौना प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 फरवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक शालाओं में बाल वाटिका के रूप में एक अतिरिक्त आयु वर्ग के बच्चों को जोड़े जाने पहल के तहत प्रारंभिक वर्षो में बच्चों को खिलौने के अवसर देने के उदेश्य से व उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार 24 फरवरी को ग्राम माकड़ी के मंण्डी प्रागंण में संकुल स्तरीय वर्चुअल मेला व खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसमें संकुल माकड़ी अन्तर्गत शालाओं में अध्ययनरत बच्चे व शिक्षक सम्मिलित हुए। बच्चे अनुप्रयोगी समाग्री से स्वयं मेहनत कर कागज, मिटटी अन्य सामग्री आदि से दैनिक उपयोग होने वाले समाग्री जैसे चुल्हा, पशु, शाला भवन, बर्तन, आकर्षक फुल-फल आदि तैयार खिलौने को कार्यक्रम में प्रदर्शन किए व उनके उपयोग व रख-रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों के द्वारा बताई गई।

संकुल स्तरीय विज्ञान वर्चुअल मेला व खिलौना प्रदर्शनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्रोत समन्वयक ताहिर अहमद खान, बीआरपी, सौम्य देवागंन, अरूण विश्वास, सखाराम वटटी, शत्रुहन साहू, संकुल समन्वयक माकड़ी अमित वर्मा व संकुल के शिक्षक-शिक्षिकांए व बच्चे सम्मलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news