रायगढ़

स्कूल में चोरी, नाबालिग समेत 3 पकड़ाए
25-Feb-2021 5:57 PM
 स्कूल में चोरी, नाबालिग  समेत 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी।
खरसिया पुलिस ने ग्राम पुरैना स्कूल से चोरी मामले में रिपोर्ट के 48 घंटे के भीतर ही दो युवकों एवं एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चोरी की पूरी सम्पत्ति बरामद किया गया है। 

पुलिस के अनुसार 21-22 फरवरी की दरम्यानी रात थाना खरसिया अन्तर्गत शा.पूर्व.मा.शाला पुरैना के स्मार्ट क्लास रूम के दरवाजे में लगे ताला को तोडक़र अज्ञात चोर प्रोजेक्टर, सी.पी.यू, यू.पी.एस, की-बोर्ड, माउस आदि उपकरणों को चोरी कर ले गए थे। प्रधान पाठक ने 22 फरवरी को चोरी की रिपोर्ट थाना खरसिया में दर्ज कराया गया था। स्कूल से करीब सवा लाख रूपए के सामानों की चोरी की सूचना पर एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल व थाना प्रभारी खरसिया एसआर साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खरसिया पुलिस द्वारा लगाए मुखबिर से जानकारी जुटाया गया जिस पर ग्राम चारपारा के युवकों पर चोरी का संदेह होने पर कमल दास एवं धनराज भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपचारी बालक के साथ मिलकर स्कूल से कम्युटर सेट, बैटरी आदि की चोरी करना बताया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी का सामान  कीमती लगभग 1 लाख, 25 हजार रुपए बरामद किया गया है।

नकबजनी में शामिल आरोपी कमल दास महंत चारपारा, धनराज भारद्वाज चारपारा, नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय पेश किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news