जशपुर

जशपुर में मानव तस्करी, एक और गिरफ्तार
25-Feb-2021 12:51 PM
जशपुर में मानव तस्करी, एक और गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर 24 फरवरी।
जशपुर जिले की युवती का अपहरणऔर मानव तस्करी गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने उप्र से गिरफ्तार कर लिया है। 
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने यहां की एक बेरोजगार युवती को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में 6 बार बेचे जाने का खुलासा किया था। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह में शामिल एक दम्पति सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं एक आरोपी संतोष कुशवाहा का पुत्र बबलू कुशवाहा फरार था जिसे उप्र के ललितपुर से विगत दिनों गिरफ्तार किया गया।   पुलिस के अनुसार 3 जुलाई 2020 को थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत जिला जशपुर (छग) की 18 वर्षीय युवती को अजय निवासी छतरपुर एवं उसकी पत्नी नौकरी दिलाने के नाम पर ले गये थे, उल्लेखनीय है कि आरोपी अजय की पत्नी अपहृता की रिश्तेदार थी। उक्त संबंध में थाना-कांसाबेल जिला-जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सउनि देवनारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छतरपुर (मप्र) भेजा गया। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी 2 बार पुलिस टीम को छतरपुर भेजा गया था, परन्तु कोई सफलता नहीं मिली थी। वर्तमान टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक छतरपुर से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा निरीक्षक अरविंद सिंह थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उप निरीक्षक देवेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद हेतु लगाया गया। इसी क्रम में आरोपी अजय एवं उसकी पत्नी की तलाश छतरपुर में की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपीगण बीनू उर्फ अजय उर्फ पंचम सिंह (7)एवं आशादीप पत्नी अजय का पता लगाकार युवती के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा अपहृता को 7 माह पहले 20 हजार रूपये में कल्लू रैकवार निवासी बमनौरा जिला छतरपुर (मप्र) को बेच दिया था। 

युवती कल्लू रैकवार के पास है। इसी क्रम में आरोपी कल्लू रैकवार निवासी बमनौरा जिला छतरपुर की तलाश की गई जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपहृता को निम्न आरोपियों के माध्यम से बेचा गया है।
इस आधार पर हरेन्द्र सिंह बुंदेला निवासी गरवा, राजपाल सिंह परमार निवासी ग्राम-दतवा, देशराज कुशवाहा निवासी रनगांव, मुन्ना कुशवाहा निवासी सिरौन ललितपुर (उप्र), संतोष कुशवाहा (45) खिरिया से पूछताछ की गई। आरोपी संतोष कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उसने युवती को 70 हजार रूपये में मुन्ना कुशवाहा निवासी सीरौन जिला ललितपुर (उप्र) के माध्यम से करीब 2 माह पहले खरीदा था, और अपने लडक़े बबलू के साथ युवती की जबरन शादी करा दी थी। शादी के लगभग 2 माह बाद 10 सितंबर 2020 को युवती के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। 

उक्त संबंध में चौकी-कचनौदा थाना-बानपुर जिला ललितपुर (उप्र) में तस्दीक करने पर अपहृता की मृत्यु होने संबंधी रिपोर्ट होना पाया गया। प्रकरण में आरोपी संतोष कुशवाहा का पुत्र बबलू कुशवाहा फरार है। 
पुलिस ने बीनू उर्फ अजय उर्फ पंचम सिंह उर्फ दिलीप साय (27), आशादीप पत्नी पंचम सिंह राय उर्फ अजय उर्फ बीनू (28) निवासी गढ़ीमसहरा जिला छतरपुर, कल्लू (26)बमनौरा छतरपुर (म.प्र.), हरेन्द्र (36)नरवा थाना सहगढ़ जिला सागर (म.प्र.), राजपाल (25) दतिया बरायठा जिला सागर (म.प्र.), देशराज कुशवाहा (27)रनगांव थाना मड़ापरा ललितपुर (उ.प्र.), सिरौन थाना मझवरा जिला ललितपुर (उ.प्र.), संतोष कुशवाहा (45)खिरिया चौकी कचनौदा बानपुर ललितपुर (उ.प्र.) उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर छतरपुर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कांसाबेल लाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news