कोण्डागांव

हत्या की कोशिश, फरार आरोपी गिरफ्तार
24-Feb-2021 9:00 PM
हत्या की कोशिश, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 फरवरी। हत्या के प्रयास के पुराने मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम भानपुरी के रहने वाले मनोज शार्दुल 18 सितंबर 2020 को शाम 5 बजे खेत में मछली पकडऩे गया था, शाम करीबन 7 बजे के आसपास मछली पकडक़र गांव की ओर आ रहा था, गांव के तुला के खेत के पास पुराने जमीन विवाद के रंजिश को लेकर पूर्व से घात लगाकर बैठे आरोपी लोकेश दीवान, सुखराज सिन्हा, मुकुन्द दीवान व भोला दीवान ने धारदार हथियार से मनोज शार्दुल के उपर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे मनोज शार्दुल बुरी तरह से घायल हो गया। गांव वालों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सुखराज दीवान को 19 सितंबर 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। प्रकरण के शेष आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।

शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी मुकुन्द दीवान अपनी पत्नि व माता पिता से मिलने ग्राम भानपुरी आया हुआ हैं, मुखबीर के द्वारा बताये गये सूचना के अधार पर तत्काल थाना फरसगांव से टीम तैयार कर ग्राम भानपुरी रवाना किया गया। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर वह घर के कमरे में छुपा हुआ मिला। जिसे हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी मुकुन्द दीवान को 23 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news