सरगुजा

कोरोना प्रोटकॉल का विद्यालयों में नहीं हो पा रहा पालन, अभिभावक संघ ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग
24-Feb-2021 8:04 PM
 कोरोना प्रोटकॉल का विद्यालयों में नहीं हो पा रहा पालन, अभिभावक संघ ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

   डीईओ को सौंपा ज्ञापन, कहा संक्रमित होने की संभावना  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 फरवरी। विद्यालयों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी निर्देशों का अक्षरस: पालन ना होने के कारण कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन संचालित किए जाने की मांग अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कक्षा 9वीं, 10 वीं, 11वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं को 15 फरवरी से इस शर्त पर प्रारंभ कर दिया गया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाये। लगभग 5 कण्डकाओं में गाईडलाईन जारी कर विद्यालयों को अनिवार्यत: पालन करने आदेशित किया गया है। भौगोलिक एवं व्यावहारिक परेशानियों के कारण कोई भी विद्यालय जारी गाईडलाईन एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन कर पाने में पूरी तरह विफल हो रहे हंै तथा परिणामस्वरूप जिले एवं प्रदेश के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाये गए हंै।

किसी भी विद्यालय में सेनेटाईजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही कई विद्यालयों में क्षमता के अनुरूप कमरे भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सभी बच्चों के बीच पारस्परिक दूरी के नियम का पालन कराया जाना संभव ही नहीं है। जिले के कई बड़े निजी एवं शासकीय विद्यालयों में बच्चों की अत्यधिक संख्या दर्ज है, जिसके कारण उन विद्यालयों में द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर पाना संभव नहीं है।

वर्तमान में विद्यालयों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर हो रहा है जिसमें बच्चों को एक साथ बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है तथा संक्रमण से बचने में व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों को कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है।

वर्तमान शिक्षा सत्र में वर्षभर पूरी पढ़ाई ऑनलाईन हुई है तथा अब विद्यालयों में ऑफलाईन परीक्षा लेने के कारण बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उनके संक्रमित होने का खतरा भी बना हुआ है एवं कुछ विद्यालयों में बच्चे एवं शिक्षक कोरोना से संक्रमित भी पाये गए हैं।

अभिभावक संघ ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना के संबंध में केन्द एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी निर्देशों का पालन विद्यालयों द्वारा अक्षरश: न कर पाने के कारण बच्चों एवं शिक्षकों के संक्रमित होने की संभावना दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में आयोजित होने वाली ऑफलाईन परीक्षाओं को ऑनलाईन से कराने के संबंध में आदेश जारी किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news