सूरजपुर

पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर ही निराकरण
24-Feb-2021 7:58 PM
  पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर ही निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 24 फरवरी। चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी के द्वारा 24 फरवरी को कांटारोली में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों को महिला संबंधी अपराध जैसे- घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताडऩा, पॉक्सो एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराधों के संबंध में महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ जन चौपाल के माध्यम से गांव के लोगों की समस्याओं को सुन कर त्वरित कार्रवाई एवं समाधान की दिशा में कार्य किया।

पुलिस चौपाल में गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा शराब पीकर गांव गली में हल्ला कर व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। जिस पर उस व्यक्ति को चौपाल में बुलाकर ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई, इसके अलावा कई अन्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

चौकी प्रभारी ने चौपाल में ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, जमीन के संबंध में धोखाधड़ी जैसे अन्य कई गंभीर अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही कहा कि इन सब जानकारियों से अपने रिश्तेदार, दोस्त व आस पड़ोस के लोगों को भी दे ताकि वे भी जागरूक हो सके। चौपाल में लोगों को शराब से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इस दौरान चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, सरपंच नवलसाय, प्रधान आरक्षक बंधुराम, आरक्षक बाबुनाथ पोर्ते, देवनीश, गोरेश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news