रायगढ़

कागजों पर बन गया ओडीएफ ग्राम, खुले में शौच जाने मजबूर
24-Feb-2021 5:40 PM
कागजों पर बन गया ओडीएफ  ग्राम, खुले में शौच जाने मजबूर

     महिलाएं पहुंची कलेक्टर के पास     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा उपखंड स्थित डुमरपाली-जामपाली गांव के ग्रामीण कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। गांव की कुछ महिलाएं मंगलवार को समस्याएं लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचीं। महिलाओं ने कलेक्टर को अपने गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। 

जामपाली से आई महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि उनके गांव में एसईसीएल के खदान हैं। खदान से परमानंद सोनी नाम के एक ग्रामीण का घर करीब 500 मीटर की दूरी पर है। खदान में ब्लास्टिंग के कारण उसके घर के दीवारों में दरार पड़ गई है। घर धसने के कगार में भी आ चुकी है। वहीं एक अन्य महिला रुकमण ने बताया कि साल 2016 से ही उसके खेत में एससीईएल का पानी भरा हुआ है। जिससे उसकी खेती प्रभावित हो रही है। महिला का कहना है कि वह खेती पर ही निर्भर है, लेकिन खेत एससीईएल के पानी से डूबे होने के कारण उन्हें मजदूरी करनी पड़ रही है। 

इन समस्याओं के साथ-साथ गांव में शौचालय की भी समस्या है। पूरे गांव में शौचालय नहीं होने के गांव की बेटी-बहुओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। उससे बड़ी बात तो यह है कि सरकारी दस्तावेजों में जामपाली गांव खुले में शौच मुक्त गांव (ओडीएफ) है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

पीने के पानी की भी समस्या 
साथ ही महिलाओं ने बताया कि गांव में पीने की पानी की भी समस्या है। गांव में एक हैंडपंप था जो कि साल भर से बिगड़ा पड़ा है, लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। पीने के पानी के लिए महिलाओं को दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ता है। इसके अलावा गांव में सडक़ की भी समस्या है। इन समस्याओं के कारण डुमरपाली गांव के लोगों की जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news