राजनांदगांव

हड़ताल के 48 घंटे बाद हटाए गए बीईओ
24-Feb-2021 5:38 PM
हड़ताल के 48 घंटे बाद हटाए गए बीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 फरवरी।
बीईओ एआर देवांगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ब्लॉक के 463 सहायक शिक्षकों के सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठने के 48 घंटे बाद आखिरकार कलेक्टर ने बीईओ श्री देवांगन को कौड़ीकसा स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही ब्लॉक के वरिष्ठ प्राचार्य व वर्तमान में कौड़ीकसा उमा शाला के प्राचार्य संजय जौहरी को कार्यालयीन व्यवस्था के तहत आगामी आदेश तक अंबागढ़ चौकी बीईओ का अस्थाई प्रभार दिया गया है। जबकि निवृत्तमान बीईओ एआर देवांगन को ब्लॉक के गोपलीनचुवा हाईस्कूल प्राचार्य पद पर पदस्थ किया गया है। 

इधर हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी लगभग ब्लॉक के डेढ़ सौ गांवों में मोहल्ला क्लास प्रभावित रही। वहीं कई स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रही।
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में बीते दो दिन से बीईओ श्री देवांगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ब्लॉक के सहायक शिक्षक नगर के बस स्टैंड में भूख हड़ताल कर रहे थे। 
आंदोलन के 48 घंटे में मचे हडक़ंप से प्रशासन हरकत में आ गई और आखिरकार कलेक्टर ने बीईओ एआर देवांगन के खिलाफ  कार्रवाई करते उन्हें चौकी बीईओ से हटाकर गोपलीनचुवा हाईस्कूल में प्राचार्य पद पर पदस्थ कर दिया। जबकि चौकी बीईओ पद पर ब्लॉक के वरिष्ठ प्राचार्य एवं कौड़ीकसा उमाशा में प्राचार्य संजय जौहरी को आगामी आदेश तक बीईओ का अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्तीय एवं प्रशासनिक जवाबदेही दी गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news