राजनांदगांव

जांच रिपोर्ट आने तक राईस मिल में ताला जडऩे की मांग
24-Feb-2021 4:47 PM
 जांच रिपोर्ट आने तक राईस मिल में ताला जडऩे की मांग

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा सौंपकर राईस मिल में ताला जडऩे की मांग की। 
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम सिंगारपुर में मोती सिन्हा राईस मिल में नियमों की अनदेखी की गई। जिसकी शिकायत बार-बार ग्रामीणों द्वारा की गई। इस पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा बीते 18 फरवरी को ग्रामीण सडक़ पर उतर आए। इस पर डोंगरगांव एसडीएम ने ताला जड़ दिया, परन्तु जांच रिपोर्ट ग्रामीणों को नहीं मिली एवं राईस मिल के मालिक जवाहर सिन्हा द्वारा ताला को तोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इस विषय पर उचित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है। वहीं जांच रिपोर्ट नहीं आने तक राईस मिल को बंद रखने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान नितेश, राजकुमार साहू, पुरानिक निषाद, खोमनलाल, मलखम मंडावी, गिरधर साहू, झनलाल समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news