कोण्डागांव

आईटीबीपी 29वीं वाहिनी का सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों को बांटे दवाई समेत जरूरत के सामान
23-Feb-2021 9:20 PM
आईटीबीपी 29वीं वाहिनी का सिविक एक्शन कार्यक्रम,  ग्रामीणों को बांटे दवाई समेत जरूरत के सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 फरवरी। आईटीबीपी 29वीं वाहिनी द्वारा 22 फरवरी को द कम्पनी धनोरा द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सामान वितरण, स्कूली बच्चों को लेखन, खेलकूद सामग्री वितरण, नि:शुल्क उपचार-दवाई वितरण व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम धनोरा के अन्र्तगत वनिया, कोरकोटी, सावाला, थेंगापारा, भटगांव के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई व दवाईयां भी वितरण की गई।

इस कार्यक्रम में सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि, भातिसी पुलिस इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात हैं। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। भातिसी पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर हैं और रहेगी।

सेनानी 29वीं वाहिनी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप सेनानी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमेन्द कुमार सिंह, डॉ. राहुल रावत, डॉ. रुप ज्योति लश्कर द्वारा चिकित्सा व पशु चिकित्सा निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 162 मरीज व 50 पशुओं का उपचार कर औषधियां वितरित की गई। इस अवसर पर उप सेेनानी कुनाल तिवारी, जीडी अमित पटेल, अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव ललित कुमार, रोहित बंजारा, प्रभारी निरीक्षक थाना धनोरा व तमाम संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news