जगदलपुर, 23 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल ने महारानी अस्पताल में प्रस्तावित नया सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए चयनित स्थल का अवलोकन किया। यहां बनने वाले ट्रामा सेंटर और बर्न यूनिट के लिए भी चयनित स्थलों का अवलोकन कलेक्टर श्री बंसल द्वारा किया गया। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही यहां ड्रेनेज व्यवस्था को दुरस्त करने के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।