रायगढ़

सामाजिक संस्थाओं ने किया पुलिस का सम्मान
23-Feb-2021 7:11 PM
 सामाजिक संस्थाओं ने किया पुलिस का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 23 फरवरी। छह वर्ष के मासूम बच्चे के अपहरण मामले का कम समय में पर्दाफाश करते हुए अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया। इससे जनता में पुलिस की छवि निश्चित ही बढ़ी है। इसके पहले कोविड-19 के दौरान भी पुलिस ने बेहतर कार्य कर क्षेत्र की जनता का दिल जीता,जिसको लेकर खरसिया नगर के अनेक सामाजिक संगठनों ने खरसिया के पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।

  पुलिस पब्लिक से सीधे जुड़ी रहती है, इसके कारण अमूमन उसे आलोचनाओं का सामना ज्यादा करना पड़ता है। फिर भी पुलिस सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाए रहती है। कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ मामला हो तो पुलिस की भूमिका और भी अहम हो जाती है। खरसिया में 20 फरवरी को खरसिया में हुए 6 वर्षीय बालक के अपहरण कांड का 8 घंटे में पटाक्षेप करके पुलिस एक बार फिर शाबाशी की हकदार बनी। 22 फरवरी को पुलिस आरोपियों द्वारा घटना में किन-किन मार्ग व प्रयोग किया गया और किस प्रकार घटना को अंजाम दिया इसके लिए कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को लेकर उनके बताए अनुसार घटना को रीक्रिएट कर रही थी तब पुलिस का नागरिकों ने फूलों से सम्मान किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद

सोमवार की शाम को रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीओपी पीताम्बर पटेल, टीआई सुमतराम साहू तथा चौकीप्रभारी नंदकिशोर गौतम ने घटना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्याम मंडल, लायंस क्लब, सर्राफा संघ तथा युवक कांग्रेस सहित अनेकों ने खरसिया पुलिस टीम का सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news