रायगढ़

बारिश में गिरे मकानों का मुआवजा पाने भटक रहे हितग्राही
23-Feb-2021 6:12 PM
बारिश में गिरे मकानों का मुआवजा पाने भटक रहे हितग्राही

साल भर से राहत नही मिलने से रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी।
बीते वर्ष भारी बरसात के कारण गिर गए मकानों का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाने के कारण लोगों में आक्रोश साफ दिख रहा है।
ग्राम परसापाली पुसौर तहसील के लोगो ने में भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मुआवजा संबंधी पुसौर तहसीलदार को ज्ञापन दिया था और कहा था कि गांवों के गरीब लोगों का मकान बरसात के कारण गिर गए हैं, जिससे लोगों को रहने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

कई बार लोगों ने तहसील का चक्कर लगाया, पर पुसौर तहसीलदार मुआवजा राशि बैंक खाता में चला गया कहकर ग्रामीणों को घूमाते रहा, और वही सिलसिला आज तक चलता रहा पर मुआवजा राशि ग्रामीणों के बैंक खाता में कभी नही आया, न ही मुआवजा मिला। पुसौर तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थके ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौपकर ग्राम परसापाली महानदी तट पर बिते बरसात के कारण गिर गए मकानों का मुआवजा अविलंब दिया जाने की मांग की हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news