बस्तर

रेत का अवैध परिवहन, 4 वाहनें जब्त
22-Feb-2021 8:51 PM
  रेत का अवैध परिवहन, 4 वाहनें जब्त

जगदलपुर, 22 फरवरी। जिला खनिज जांच दल ने गौण खनिज एवं रेत के अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर 4 वाहनों को जब्त किया है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 21 फरवरी को बस्तर जिले के माड़ीन चौक जगदलपुर एंव बकावण्ड तहसील तारापुर, एक्टागुड़ा क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत का परिवहन करते हुए तीन वाहन और चूनापत्थर का परिवहन करते हुए एक वाहन को पकड़ा गया। इनमें टिप्पर क्रमांक सीजी 18 एच 2030, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केयु 5974, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 18 केटी 4887 में रेत का अवैध परिवहन एवं टिप्पर क्रमांक सी 18 एच 1863 में चूनापत्थर का परिवहन करते हुए पाए जाने पर धरपकड़ की कार्रवाई की गई। खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news