कोण्डागांव

साहित्यकर सुरेन्द्र रावल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक विमोचित
22-Feb-2021 8:50 PM
साहित्यकर सुरेन्द्र रावल के व्यक्तित्व व  कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक विमोचित

कोण्डागांव, 22 फरवरी। लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी समारोह अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को शाबाउमा विद्यालय कोण्डागांव में लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य संस्कृति व शोध संस्थान और हिंदी साहित्य भारती जिला इकाई कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र रावल के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम व बसंत ऋ तु के आगमन पर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार सुरेंद्र रावल थे। सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व साहित्य ऋषि लाला जगदलपुरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंदना गीत अपनी सुमधुर आवाज में गुणरस पिया फाउंडेशन रायपुर की प्रज्ञा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया। लाला जगदलपुरी रचित गीत को आकाशवाणी जगदलपुर के गायक भरत गंगादित्य ने गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। बाँसुरी पर खेम वैष्णव तबले पर राजेन्द्र राव हारमोनियम पर तुलसी ने साथ दिया। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों द्वारा मधु तिवारी की लिखी पुस्तक समर्थ साहित्यकार व कलाकार सुरेंद्र रावल का विमोचन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news