कोण्डागांव

बेमौसम बारिश से ईंट भट्टों को नुकसान
22-Feb-2021 4:13 PM
बेमौसम बारिश से ईंट  भट्टों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 22 फरवरी।
दो दिन की बेमौसम बारिश से कोई नफे में है तो किसी का नुकसान हो रहा है।  बारिश एवं ओलावृष्टि से आलू, टमाटर सब्जियां की फसल को नुकसान हुआ है, वहीं इस बारिश से धान एवं मक्का की फसल जिनको पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था, उनको लाभ हुआ है। 

अचानक हुई बारिश एवं ओले से र्इंट भट्टों को नुकसान हुआ है। बारिश के चलते मजदूर ईंट नहीं बना पा रहे हैं। वहीं बनाए हुए ईंट खराब हो रहे हैं। ईंटों को ढक कर रखना पड़ रहा है।  

रांंधना के भीखमलाल, रुपचंद, सालिकराम आदि मजदूरों ने बताया कि कड़ी मेहनत से ईंट बनाए थे। बारिश से ईंट खराब हो चुकी है। अब पुन: र्इंट का काम शुरू करना है तो जमीन सूखने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा। अभी भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है जिससे वे ईंट को झिल्ली एवं तिरपाल से ढक कर रखे हुए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news