जशपुर

मध्यान्ह भोजन वितरण का जिम्मा दिलाने समूह की महिलाओं ने विधायक से लगाई गुहार
20-Feb-2021 8:55 PM
 मध्यान्ह भोजन वितरण का जिम्मा दिलाने समूह की महिलाओं ने विधायक से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 20 फरवरी।  आज पत्थलगांव स्व समूह की महिलाओं ने विधायक रामपुकार सिंह को मध्यान्ह भोजन वितरण की जिम्मेदारी उन्हें को सौंपने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

मध्यान्ह भोजन वितरण के तहत स्कूलों में पहुंचाए जाने वाले सूखा राशन का वितरण कार्य अब राजधानी रायपुर की कोई संस्था द्वारा किया जाना तय होने की खबर के बाद महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के समक्ष बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है। मध्यान्ह भोजन वितरण में जुटी महिला स्व सहायता समूह को इस बात की भनक लगते ही पत्थलगांव क्षेत्र के दर्जनों स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंग के समक्ष पहुंचकर अपना रोजगार छीने जाने की आशंका से अवगत कराते हुए मध्यान्ह भोजन वितरण की जिम्मेदारी उन्हीं के हाथों कराए जाने की मांग की गई।

विदित हो कि स्कूली बच्चों को जनवरी-फरवरी माह में भी 46 दिनों का सूखा राशन मिलना है। इस सूखा राशन वितरण का कार्य रायपुर की किसी संस्था से कराए जाने की चर्चा सुनने में आ रही है। सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार स्कूल में अथवा घर-घर पहुंचाकर देने के निर्देश हैं।  मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य में शुरू से जुटे महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा कोरोना काल के दौरान भी बखूबी किया गया था।

 महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों का कहना है कि पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के समक्ष गुहार लगाए जाने के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो सभी प्रदेश के राजधानी रायपुर में पहुंचकर अपना प्रदर्शन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news