जशपुर

बोर्ड परीक्षा की तैयारी, यशस्वी जशपुर का मिशन 40 शुरू
20-Feb-2021 8:53 PM
बोर्ड परीक्षा की तैयारी, यशस्वी जशपुर का मिशन 40 शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 20 फरवरी। पिछले कई सालों से जशपुर जिले ने 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में  बेहतर परिणाम दिया है। इस साल भी जिले को बेहतर परिणाम देना है। इसके लिए मिशन 40 डेज का अक्षरश: क्रियान्वयन जिले के शासकीय एवं निजी स्कूलों के सभी प्राचार्य अपने विद्यालय में करें। उक्त बातें कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को स्वान स्टूडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए कार्य किए जा रहे हैं और इसी के तहत मिशन 40 डेज का क्रियान्वित किया जा रहा है। यह योजना जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए सहायक साबित होगा।

आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सभी बोर्ड परीक्षार्थी सफलता के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करें और शिक्षक अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनकी शंकाओं और सवालों का समाधान करें। प्राचार्य यह अनिवार्य रूप से देखे कि उनके स्कूल के सभी शिक्षक नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहें और विद्यार्थियों की उपस्थिति भी 100 प्रतिशत रहे।

उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले के शिक्षक लगातार विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समर्पित भाव से कार्यरत हैं उन्हें अब और भी ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि उनके बच्चे बोर्ड परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित करें। मिशन 40 डेज में 40 दिनों तक स्कूल की गतिविधियों की मानिटरिंग जिला एवं विकासखंड स्तर  में लगातार होगी। इस साल जो स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देगा उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिस विषय शिक्षक का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहेगा उसे भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी  एन. कुजूर ने कहा कि यशस्वी जशपुर द्वारा जारी मिशन 40 डेज के तहत दिए गए निर्देश का सभी प्राचार्य अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का निरिक्षण कर रिपोर्ट देने कहा। उन्होंने मिशन 40 डेज का क्रियान्वन सभी प्राइवेट स्कूलों मे भी कराने के निर्देश दिये हैं। प्री बोर्ड एक और दो की समय सारिणी भी आज जारी की जा रही है अत: उसके अनुसार शत प्रतिशत बच्चों की  उपास्थिति सुनिश्चित करेंगे।

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने मिशन 40 डेज के तिथिवार गतिविधियों को बारीकी से समझाया और बच्चों को बार - बार लिख कर अभ्यास कराने कहा। मुख्य रूप से एक, दो, तीन और चार अंको के प्रश्नो के उत्तर समय सारिणी अनुसार अभ्यास कराने हेतु कहा गया। जिले स्तर से सभी मुख्य विषयों का प्रश्नबैंक का पीडीएफ उपलब्ध कराया जा रहा है जिसको अनिवार्य रूप से बच्चों को उपलब्ध करायेंगे। 

इस दौरान यशस्वी जशपुर के  सदस्य संजीव शर्मा, बीईओ एम.जेड.यू. सिद्धकी  सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कल्पना टोप्पो सहित जिले के समस्त बी ई ओ, ए बी ई ओ और प्राचार्य उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news