जशपुर

राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली शोभायात्रा
19-Feb-2021 9:05 PM
  राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 19 फरवरी। पत्थलगांव के समीप स्थित प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम में निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पत्थलगांव शहर जशपुर रोड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

मांगलिक वस्त्र धारण किए महिलाएं जलकलश शिरोधार्य कर भजन कीर्तन करती हुई चल रही थीं। बैंड धार्मिक धुनों पर सभी लोग थिरक रहे थे। मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। आकर्षक जीप को बग्गी का रूप दिया गया था, जिसमें किलकिलेश्वर महाराज बाबा कपिलदास मुनि विराजमान थे। वे भक्तगण को प्रसाद का वितरण कर रहे थे। किलकिला के किलकिलेश्वर मन्दिर के पास ही महाकुल समाज के द्वारा श्री राधाकृष्ण मन्दिर का निर्माण कराया गया है। जिसे महाकुल समाज के द्वारा तीन वर्षों से बनाया जा रहा था।

  20 फरवरी को मण्डप प्रवेश देवता का आह्वान अग्नि स्थापना के साथ 3 बजे उद्धव दास महराज के द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. रविवार को पूजन, हवन, प्राण, प्रतिष्ठा, अपराह्न 3 बजे उद्धव महराज के द्वारा प्रवचन के साथ रात्रि में अखण्ड विष्णु नाम यज्ञ 4 प्रहर होगा। सोमवार वास्तु पूजन प्रतिष्ठा ध्वजारोहण स्थापना, पुर्णाहुति प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है। इसके लिए छतीसगढ़ महाकुल समाज ने तैयारी पूर्ण कर ली है। महाकुल समाज एवं अन्य समाज से एवं गाँव गाँव से लोगों को आकर इस आयोजन में सम्मिलित होने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news