बीजापुर

विधायक विक्रम का तीन दिवसीय भोपालपटनम दौरा
18-Feb-2021 8:44 PM
विधायक विक्रम का तीन दिवसीय भोपालपटनम दौरा

  5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 फरवरी। अपने तीन दिवसीय भोपालपटनम ब्लाक के दौरे पर पहुंचे बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 12 लाख रुपये की सौगात दी।

 विधायक विक्रम मंडावी ग्राम पंचायत पेद्दामटूर, यापला, सेंडरापल्ली, केसाईगुडा, दूधेड़ा और दंपाया आदि क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगभग 5 करोड़ 12 लाख़ रुपए की लागत से तालाबों के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन कर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग को पूरा किया। इन पंचायतों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अति आवश्यक था। इन तालाबों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की लगभग 3 हज़ार एकड़ तक की कृषि भूमि को सिंचित किया जा सकता है, जो कि पिछले पंद्रह सालों से नहीं हुआ था। ग्राम पंचायत पेद्दामटूर, यापला, सेंडरापल्ली, केसाईगुडा, दूधेड़ा, और दंपाया में तालाबों के जीर्णोद्धार होने से सिंचाई के लिए पानी खेतों तक पहुँचने में आसानी होगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। तालाबों के भूमिपूजन होने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष है। 

एक सवाल के जवाब में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के मंत्री विधायक रायपुर में ही रहकर भूमिपूजन करते थे और निर्माण कार्य की जानकारी न तो गाँव के लोगों को होती थी और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को होती थी। लेकिन अब शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन सीधे निर्माण स्थल पर हो रहा है, जहां गांव के लोग उपस्थित होकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हंै। ये परिवर्तन क्षेत्र में दिखने लगा हैं।

इस अवसर पर जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़ाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जि़ला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मरपल्ली निर्मला, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, जनपद सदस्य श्रीमती अश्वनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, सालीकराम नागवंशी,  जि़ला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू  राठी, ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री केजी सत्यम वरिष्ठ कांग्रेसी मिच्चा समैया, भोपालपटनम क्षेत्र के सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news