राजनांदगांव

वीरेन्द्र बने डोंगरगढ़ इकाई अध्यक्ष
18-Feb-2021 4:04 PM
वीरेन्द्र बने डोंगरगढ़ इकाई अध्यक्ष

सर्वजनहित समिति की डोंगरगढ़ इकाई गठित

राजनांदगांव, 18 फरवरी। सर्वजनहित समिति ने अपनी समिति का विस्तार करते सर्वप्रथम धर्मनगरी डोंगरगढ़ इकाई का गठन किया। जिसमें वीरेन्द्र अग्रवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सर्वजनहित समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस ने बताया कि 26 जनवरी को डोंगरगांव के सूखानाला में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ समिति क ो संपूर्ण जिले के साथ प्रदेश में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके अंर्तगत सर्वप्रथम धर्मनगरी डोंगरगढ़ इकाई गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को समिति के सदस्य डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी प्रांगण पहुंचकर समिति के सक्रिय सदस्य गणेश नरेठी एवं वीरेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष फडनवीस एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही श्रीफल व बम्लेश्वरी की तस्वीर स्मारिका स्वरूप भेंट की गई। अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने देवी दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

दोपहर बाद कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री फडऩवीस ने समिति गठन के उद्देश्य व समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला। समिति के अनुप दरियानी, सूरज शर्मा, डॉ. केएम श्रीवास्तव, निशा जंघेल व अन्य सदस्यों ने समिति के क्रियाकलाप व अन्य गतिविधियों पर अपनी बातें रखी। बैठक के अगले चरण में समिति के सचिव हनुमंत राव द्वारा सर्वजनहित समिति डोंगरगढ़ इकाई अध्यक्ष के लिए वीरेन्द्र अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे समिति के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पारित किया गया। साथ ही मीडिया प्रभारी हेतु गगनदीप सिंग भाटिया का नाम पारित किया गया। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि कन्हैया अग्रवाल उपस्थित थे। बम्लेश्वरी समिति के रघुवर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। नवनियुुक्त अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही श्री फडऩवीस अनुशंसा उपरांत डोंगरगढ़ इकाई की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन गणेश नरेठी द्धारा किया गया। कार्यक्रम में अनुप दरियानी, सूरज शर्मा, डॉ. केएम श्रीवास्तव, निशा जंघेल, सुनील पिल्ले, सूरज शर्मा, नासिर खान, दिवाकर शेंडे, राजेन्द्र वर्मा, कुंती साहू आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news