राजनांदगांव

दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण आंकलन शिविर आयोजित
18-Feb-2021 4:03 PM
 दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण आंकलन शिविर आयोजित

59 बच्चों का किया गया आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 17 फरवरी को विकासखंड खैरागढ़ के विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ में सीआरसी राजनांदगांव और मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा समग्र शिक्षा में अध्ययनरत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 59 बच्चों का आंकलन किया गया। 

तत्पश्चात किरण एमएचआरएच टोल फ्री नंबर 18005990019 के बारे सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र कुमार प्रवीण ने शिविर में आए सभी मेडिकल टीम एवं पालकगण को किरण हेल्प लाइन नंबर पर मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों का पुनर्वास कैसे किया जाता है। इसकी जानकारी दी गई। जिसमें समग्र शिक्षा एपीसी समावेशी शिक्षा केपी विश्वकर्मा, सीआरसी सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा विभाग राजेंद्र कुमार प्रवीण, सहायक प्राध्यापक स्पीच थेरपिस्ट (वाक् एवं श्रवण विभाग) गजेन्द्र कुमार साहू, रीहबिलिटेशन ऑफिसर गौतम चौरे, देवकी सिंघ, यशोदा रेड्डी, आरती यादव, दिलीप कुमार भारती एवं सभी पालकगण थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news