नारायणपुर

अभाविप में धनेंद्रमणि को जिला सहसंयोजक की कमान
17-Feb-2021 9:15 PM
अभाविप में धनेंद्रमणि को जिला सहसंयोजक की कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 17 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग एवं एक दिवसीय 53वां प्रांत अधिवेशन का आयोजन अंबिकापुर में किया गया। प्रांत अभ्यास वर्ग एवं अधिवेशन में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार सीमित संख्या एवं पूरी व्यवस्था के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक के रूप में धनेंद्रमणि निषाद को संगठन ने कमान सौंपी है। वहीं एबीवीपी नारायणपुर इकाई छात्र नेता नरेन्द्र शोरी को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के रूप में अहम स्थान दिया गया।

प्रांत अभ्यास वर्ग का उद्घघाटन प्रांत अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांत मंत्री शुभम जायसवाल एवं प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप मेहता  द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द की स्तुति करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया गया। अभ्यास वर्ग का प्रस्ताविकी प्रांत अध्यक्ष द्वारा रखा गया। जिसमें प्रांत अभ्यास वर्ग की आवश्यकता एवं महत्व को समझाया गया। अभ्यास वर्ग में अलग अलग सत्रों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।

प्रांत अध्यक्ष द्वारा एबीवीपी की  सैद्धांतिक भूमिका को लेकर पहला सत्र लिया गया। मध्यभारत क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिय़ा द्वारा एबीवीपी में बैठक और निर्णय विषय को लेकर द्वितीय सत्र लिया गया । तृतीय सत्र का आयोजन कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ता व्यवहार को लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने सत्र लिया। प्रांत मंत्री द्वारा आंदोलन विषय को लेकर चौथा सत्र लिया गया, एबीवीपी में आंदोलन का महत्व बताया गया।

एबीवीपी की कार्यपद्धति को समझाने हेतु राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल आकांत द्वारा पांचवा सत्र लिया गया। संगठन में प्रवास का महत्व समझाने के लिए गठसह चर्चा किया गया। छठवां सत्र नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर गठसह चर्चा का सत्र किया गया। सातवां सत्र कार्यपद्धति को लेकर राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा रखा जिसमें कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर कार्यपद्धति को लेकर चर्चा किया गया। अभ्यास वर्ग का समारोप प्रांत अध्यक्ष,प्रांत मंत्री एवं प्रांत संगठन मंत्री के अभिभाषण के बाद समापन हुआ ।

देश के सबसे पुराने और सबसे ज्यादा सदस्यों वाले छात्र संघ एबीवीपी के दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना एवं साथ नये कार्यकारणी को दायित्व सौंपने सम्बन्धी विस्तार पर था। इसी कड़ी में दो जिले कोंडागांव( नारायणपुर ) का जिला सहसंयोजक के रूप में धनेंद्रमणि निषाद को संगठन ने कमान सौंपी है। धनेंद्रमणि निषाद लगातार एबीवीपी नारायणपुर इकाई में कार्यरत रहे हंै और संगठन के विस्तार पर लगातार प्रयासरत रहे हैं, वहीं एबीवीपी नारायणपुर इकाई छात्र नेता नरेन्द्र शोरी को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के रूप में अहम स्थान दिया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news